
CM योगी ने बाराबंकी में 148.85 करोड़ की 186 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, SP-BSP पर साधा निशाना
Zee News
मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adithyanath) बुधवार को बाराबंकी में 148.84 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें रामनगर, नवाबगंज, कुर्सी क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं.
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adithyanath) ने बुधवार को बाराबंकी में 148.84 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें रामनगर, नवाबगंज, कुर्सी क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं. 148.84 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 186 विकास परियोजनाओं के अलावा 340 करोड़ की लागत से ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बिस्किट और बेकरी उत्पाद इकाई के निर्माण कार्य को भी सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाई.
भाजपा सरकार ने पूरे किए वादे- सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास ही हमारे जीवन को सुख और समृद्धि दे सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के किसानों से ही गेहूं, मैदा और चीनी जैसी चीजें ली जाएंगी. ब्रिटानिया की इकाई लगने से यहां के किसानों सीधा लाभ मिलेगा. बाराबंकी के लोगों को रोजगार मिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा ने सरकार बनाने से पहले जो भी वादे किए थे वह सब पूरे किये जा चुके हैं.