
CM योगी के पूर्व मंत्री Om Prakash Rajbhar बोले- BJP में OBC की हालत गुलामों जैसी, Amit Shah बुलाएं तो भी नहीं जाऊंगा
Zee News
2017 के चुनाव में भाजपा (BJP) ने ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की पार्टी को 8 सीटें दी थीं जिनमें 4 सीटों पर राजभर समेत उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीते थे.
बलिया: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सहयोगी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भविष्य में भाजपा के साथ किसी प्रकार के गठबंधन से इंकार करते हुए आरोप लगाया कि वहां पिछड़े वर्ग के नेताओं की हालत गुलामों जैसी है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के किसी नेता के सम्पर्क में नहीं हैं. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रह चुके सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भविष्य में भाजपा (BJP) से गठबंधन करने से साफ साफ इंकार कर दिया. उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी यदि उन्हें न्योता देते हैं तो भी वह उनसे नहीं मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश 2017 विधान सभा चुनाव से पहले राजभर की पार्टी ने भाजपा से गठबंधन किया था और यह करार अमित शाह की मौजूदगी में हुआ था.More Related News