
CM योगी का फर्जी OSD बन कर रहे थे ठगी, STF ने गैंग के सरगना सहित 4 को किया गिरफ्तार
Zee News
पकड़े गए आरोपी सीएम योगी का फर्जी विशेष कार्य अधिकारी बनकर विभिन्न विभागों के अधिकारी के नाम से काल्पनिक जांच प्रकरण की धौंस जमाकर ठगी कर रहे थे.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फर्जी ओएसडी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी सीएम योगी का फर्जी विशेष कार्य अधिकारी बनकर विभिन्न विभागों के अधिकारी के नाम से काल्पनिक जांच प्रकरण की धौंस जमाकर ठगी कर रहे थे. 2 करोड़ की कर चुके थे ठगी दरअसल पिछले कुछ दिनों से यूपी के विभिन्न जिलों के अधिकारियों को सीएम योगी का फर्जी विशेष कार्याधिकारी बनकर काल्पनिक जांच की धौंस दिखाकर जबरन धन उगाही की खबरें मिल रही थीं. जिसके बाद अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने ने इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है. एसटीएम द्वारा गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य अब तक 2 करोड़ की कर चुके हैं. जिसका खुलासा जांच में हुआ है.More Related News