
CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, प्रदेश के एक करोड़ छात्रों को अक्टूबर में मिलेगा टैबलेट
Zee News
सीएम योगी ने कहा कि इसके साथ ही 18 से 25 वर्ष के एक करोड़ युवाओं, जो स्नातक, डिप्लोमा की डिग्री में अध्ययन कर रहे होंगे, उनके लिए अक्टूबर माह से टेबलेट वितरण का शुभारंभ किया जाएगा.
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को अक्टूबर में टैबलेट की सौगात देने वाले हैं. सीएम योगी ने किसान पीजी कॉलेज सेवरही की एक जनसभा में ऐलान करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. अगले माह में एक करोड़ युवाओं को टेबलेट दिया जाएगा, ताकि उनकी तैयारी बेहतर ढ़ंग से हो सके. अपनी पढ़ाई को कर सकेंगे बेहतर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुशीनगर समेत सभी जिलों में अभ्युदय कोचिंग शुरू की जाएगी. इन युवाओं को डिजिटल असेस के साथ टेबलेट भी दिया जाएगा. इससे प्रतियोगी छात्र किसी ऑनलाइन कोचिंग संस्था से जुड़कर अपनी पढ़ाई बेहतर कर सकेंगे.More Related News