
CM ममता बनर्जी भवानीपुर से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, सोवनदेब चट्टोपध्याय के इस्तीफे से खाली हुई सीट
Zee News
भवानीपुर विधान सभा सीट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पारंपरिक सीट रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने विधान सभा चुनाव में सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से लड़ने के लिए ये सीट छोड़ दी थी. इसके बाद पार्टी ने इस सीट से सोवनदेब को उतारा था.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भवानीपुर सीट से विधान सभा चुनाव लड़ेंगी. दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता सोवनदेब चट्टोपाध्याय (Sovandeb Chattopadhyay) ने विधायक पद से इस्तीफा देते हुए अपनी सीट छोड़ दी है. बता दें कि यह विधान सभा सीट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पारंपरिक सीट रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने विधान सभा चुनाव में सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से लड़ने के लिए ये सीट छोड़ दी थी. इसके बाद पार्टी ने इस सीट से सोवनदेब को उतारा था. अपने इस्तीफे के बाद सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने इस बात की पुष्टि की कि ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगी.More Related News