
CM नीतीश ने की 'जातीय जनगणना' की मांग, तो BJP ने दी 'सामाजिक समरसता' की दुहाई
Zee News
Bihar Samachar: तेजस्वी कुमार ने सीएम नीतीश कुमार के ट्वीट को रीट्वीट करके कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी, केंद्र सरकार अगर जातीय जनगणना पर पुनर्विचार नहीं करेगी तो आप क्या करेंगे?
Patna: बिहार सरकार को जब से केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना को लेकर लिखित जवाब दिया है, तब से बिहार में ये मुद्दा गरमाया हुआ है. अब इस मुद्दे पर सीएम नीतीश की एंट्री हुई है. सीएम ने केंद्र से अपील की है कि जातीय जनगणना करवाया जाए. ताकि, पिछड़े, गरीब गुरबा को सरकारी लाभ का फायदा मिल सके. देश की आबादी में किसकी कितनी भागीदारी है। उसकी जानकारी JDU चाहती है. इस मामले में JDU की इस राय से बीजेपी इत्तेफाक नहीं रखती. बीजेपी के दलील है कि, जातीय जनगणना से सामाजिक समरसता पर असर पड़ेगा. बिहार बीजेपी प्रदेश के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल में देश के पहले गह मंत्री सरदार पटेल का हवाला देकर कहा कि सरदार पटेल में 1951 में जातीय जनगणना कराने से इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि, जातीय जनगणना से देश की सामाजिक समरसता पर असर पड़ेगा.More Related News