![CM केजरीवाल के बयान पर बवाल, सिंगापुर ने भारतीय हाई कमिश्नर को किया तलब](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/19/827493-kejriwal.jpg)
CM केजरीवाल के बयान पर बवाल, सिंगापुर ने भारतीय हाई कमिश्नर को किया तलब
Zee News
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ज़रिए कोरोना के नए वैरिएंट संबंधी बयान से सिंगापुर नाराज है.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर बवाब खड़ा हो गया है. यहां तक कि सिंगापुर ने सीएम केजरीवाल के बयान पर सख्त रद्देअमल का इजहार किया है और सिंगापुर में मौजूद भारतीय हाई कमिश्नर को बुलाकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुआ कहा कि बिना किसी हकायक के बयानबाजी करना बेहद मायूसीवाली बात है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी है. Singapore Government called in our High Commissioner today to convey strong objection to Delhi CM's tweet on "Singapore variant". High Commissioner clarified that Delhi CM had no competence to pronounce on Covid variants or civil aviation policy. Singapore and India have been solid partners in the fight against Covid-19. सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ज़रिए कोरोना के नए वैरिएंट संबंधी बयान से सिंगापुर नाराज है. वहां की सरकार ने बुध के रोज़ सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त पी कुमारन के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की है. हालांकि, भारत ने सिंगापुर को बता दिया है कि केजरीवाल की टिप्पणी उनका ज़ाती बयान था और भारत सरकार ऐसे बिल्कुल भी नहीं सोचती. केंद्र सरकार से मेरी अपील: 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों 2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.