
Chirag Paswan बगावत करने वाले चचेरे भाई Prince Raj की बढ़ी मुश्किलें, लड़की ने लगाया रेप का आरोप
Zee News
बिहार के समस्तीपुर से लोजपा सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) के खिलाफ एक महिला ने कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में चल रहे सियासी घमासान के बीच चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चचेरे भाई प्रिंस राज (Prince Raj) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बिहार के समस्तीपुर से लोजपा सांसद प्रिंस के खिलाफ एक महिला ने कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. Zee News की अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा है कि उन्हें एक शिकायत मिली है और इसको लेकर जांच जारी है. सूत्रों ने बताया कि इसको लेकर कोई प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की गई है. बता दें कि प्रिंस, रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के भाई रामचंद्र पासवान के बेटे हैं. रामचंद्र पासवान के निधन के बाद प्रिंस ने समस्तीपुर लोक सभा सीट से जीत दर्ज की थी.More Related News