![China की ‘चालबाजी’ अब नहीं आएगी काम: India ने Border पर तैनात किए 50 हजार अतिरिक्त सैनिक, Fighter Jets](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/29/859089-indianarmy.jpg)
China की ‘चालबाजी’ अब नहीं आएगी काम: India ने Border पर तैनात किए 50 हजार अतिरिक्त सैनिक, Fighter Jets
Zee News
रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि पहले इन इलाकों में भारतीय सेना (Indian Army) की उपस्थिति चीन (China) को रोकने के इरादे से थी, लेकिन अब भारतीय कमांडरों के पास जरूरत पड़ने पर आक्रमण करने और चीनी क्षेत्र पर कब्जा करने का भी विकल्प होगा.
नई दिल्ली: चीन (China) की चालबाजी को ध्यान में रखते हुए भारत (India) ने सीमा से सटे इलाकों में करीब 50 हजार सैनिकों (Indian Troops) की तैनाती की है. इससे पता चलता है कि गलवान घाटी हिंसा (Galwan Valley Clash) के बाद दोनों देशों में उत्पन्न हुआ तनाव अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. भारत के इस बेहद सख्त रुख से चीन के लिए अब अपनी चालबाजी को अंजाम देना आसान नहीं होगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत (India) ने चीनी सीमा से सटे इलाकों में करीब 50 हजार सैनिकों की तैनाती की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने हाल के महीनों में चीन से लगी अपनी सीमा के तीन अलग-अलग इलाकों में लड़ाकू विमानों (Fighter Jets) और अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है. इस वक्त चीनी सीमा पर करीब 2 लाख से ज्यादा सैनिकों की तैनाती है, जो पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.