![Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 15 की मौत कई घायल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/10/2768300-df-gdu-vhiu-5.png?im=FitAndFill=(600,315))
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 15 की मौत कई घायल
Zee News
Chhattisgarh Bus Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक बस अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 15 लोगों की मौत होने की खबर है और 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
नई दिल्ली, 12 people died in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक बस अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसें में 15 लोगों की मौके अपर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया, वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं! मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है।
— Narendra Modi (@narendramodi) मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता…
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.