
Chhattisgarh: डॉक्टर ने 7 घंटे में कर डाली 101 महिलाओं की नसबंदी, सरकार ने दिए जांच के आदेश
Zee News
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक हैरान कर देने वाला मामला आया है. वहां पर डॉक्टर ने 7 घंटे में 101 महिलाओं की नसबंदी (Sterilization) कर डाली.
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक हैरान कर देने वाला मामला आया है. वहां पर डॉक्टर ने 7 घंटे में 101 महिलाओं की नसबंदी (Sterilization) कर डाली. घटना का खुलासा होने के बाद प्रदेश सरकार ने डॉक्टर और नसबंदी शिविर के संचालक के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला ने बताया कि विभाग की ओर से सरगुजा (Surguja) जिले के नर्मदापुर गांव में नसबंदी (Sterilization) शिविर लगाया गया है. इस शिविर में ऑपरेशन की जिम्मेदारी डॉक्टर जिबनूस एक्का को दी गई थी. वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी आर. एस. सिंह को इस शिविर का प्रभारी बनाया गया है.More Related News