
Chhattisgarh: क्या आपने खाई है देश की सबसे महंगी Sarai Boda की सब्जी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Zee News
छत्तीसगढ़ में एक सब्जी बिकती है, जिसकी कीमत 2 हजार रुपये प्रति किलो है. यह देश की सबसे महंगी सब्जी मानी जाती है.
रायपुर: सब्जी हम सबके घरों में खाई जाने वाली सामान्य डिश है. अगर कोई आपसे सबसे महंगी सब्जी (Most Expensive Vegetable) का रेट पूछें तो आप 50-60 या 90-100 रुपये किलो तक बताएंगे. ऐसे में अगर कोई आपको बताए कि देश की महंगी सब्जी 600 रुपये किलो में बिकती है तो आप हैरान हो जाएंगे. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में उगने वाले देश की इस सबसे महंगी सब्जी का नाम सरई बोड़ा (Sarai Boda) है. यह सब्जी धमतरी के जंगलों (Dhamtari Forests) में पैदा की जाती है. आसपास के गांवों में यह सब्जी 300 रुपये किलो, छत्तीसगढ़ के शहरों में 600 रुपये किलो और देश के महानगरों में इसे 2 हजार रुपये किलो तक बेचा जाता है.More Related News