
Chhath Puja 2021: दिल्ली में यमुना के जहरीले झाग में डुबकी लगाने को मजबूर श्रद्धालु
Zee News
Chhath Puja 2021: प्रकृति पूजा के पर्व छठ के अवसर पर दिल्ली में यमुना की दुर्दशा बयां करती तस्वीरें सामने आई हैं.
नई दिल्लीः लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) सोमवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. इसे प्रकृति पूजा का पर्व भी माना जाता है, लेकिन इस अवसर पर दिल्ली में यमुना की दुर्दशा बयां करती तस्वीरें सामने आई हैं. दिल्ली में प्रदूषण के चलते यमुना में जहरीला झाग इकट्ठा हुआ है. छठ मना रहे श्रद्धालु इस जहरीले पानी में डुबकी लगाने को मजबूर हैं. | People take dip in Yamuna river near Kalindi Kunj in Delhi on the first day of in the midst of toxic foam
— ANI (@ANI)
More Related News