
Chennai: 7 साल की बच्ची के साथ Sexual Assault, 62 वर्षीय दादा और चाचा अरेस्ट; बड़े भाई को भेजा बाल सुधार गृह
Zee News
चेन्नई (Chennai) में 7 साल की एक बच्ची (Girl Child) के साथ यौन शोषण (Sexual Assault) की घटना सामने आई है. आरोप है कि बच्ची के दादा, चाचा और बड़े भाई ने मिलकर इस करतूत को अंजाम दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
चेन्नई: चेन्नई (Chennai) में 7 साल की एक बच्ची (Girl Child) के साथ यौन शोषण (Sexual Assault) की घटना सामने आई है. आरोप है कि बच्ची के दादा, चाचा और बड़े भाई ने मिलकर इस करतूत को अंजाम दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक को बाल सुधार गृह भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक चेन्नई (Chennai) के पास मडिप्पकम में 62 वर्षीय व्यक्ति अपने छोटे बेटे के साथ रहता है. उसका बड़ा बेटा अपने परिवार के साथ दूसरी जगह रहता है. बुजुर्ग अपने 16 वर्षीय पोते और 7 साल की पोती (Girl Child) को अपने साथ रहने के नाम पर घर ले आया. आरोप है कि 2 अगस्त की रात को उसके बगल में सो रहे दादा ने उसका यौन उत्पीड़न (Sexual Assault) किया.More Related News