
Chennai: सोने की चेन छीनते समय झपटमार ने महिला को सड़क पर घसीटा, 8 महीने की प्रेगनेंट है पीड़ित
Zee News
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. हालांकि बाद में पता चला है कि पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और अब दूसरे की तलाश जारी है.
चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक चेन स्नैचर ने महिला के गले से सोने की चेन छीनने के चक्कर में उसे सड़क पर घसीटा, जिसमें महिला बुरी तरह के घायल हो गई. ये वारदात शुक्रवार को दिन के समय और महिला के घर के सामने अंजाम दी गई. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को जमकर कोस रहे हैं. महिला के गले से चेन झपटने की कोशिश करने वाले दोनों बदमाश मोटरसाइकिल से आए थे. उन्होंने गीता नाम की इस महिला से चेन छीनने की कोशिश की, तो गीता ने जमकर प्रतिरोध किया. इस दौरान बदमाश ने उन्हें सड़क पर घसीट लिया. महिला की चीख पुकार सुनकर जबतक पड़ोसी आए, तबतक दोनों बदमाश सोने की चेन लेकर फरार होने में सफल रहे. गीता को इस दौरान पैर और हाथ में चोटे आई और उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस मामले में गीता के पति रामचंद्रन ने कहा कि उन्होंने उसी दिन पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और केस तक दर्ज नहीं किया.More Related News