
Chatra: 2 बच्चों की मां को कुवारें लड़के से शादी रचाना पड़ा महंगा, पंचायत ने दी ये सजा
Zee News
Chatra Crime News: घटना के संबंध में पता चला कि खिजुरियाटांड़ गांव निवासी राजेश भुईयां गांव के विशेश्वर भुईयां की पत्नी बबिता देवी (जो दो बच्चो की मां है) को एक साल पूर्व लेकर फरार हो गया था.
Chatra: झारखंड के चतरा में दो बच्चो की मां को एक कुंआरे लड़के से भागकर शादी रचाना उस वक्त भारी पड़ गया जब शादी करके महीनों बाद गांव लौटे पति-पत्नी को चार गांवों के लोगों द्वारा भरी पंचायत में पहले तो लड़के के बाल काटे गए फिर लड़के और उसके पिता की पिटाई कर दोनों पति-पत्नी को गांव छोड़कर जाने का फरमान सुना दिया गया. चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड में पड़ने वाले पंडरा पंचायत के टुटीलावा स्थित फुलवारीबागी-खिजुरियाटांड़ गांव में समाज के ठेकेदारों ने प्यार को इस कदर गुनाह मान लिया कि चार गांव के लोगों से भरी पंचायत में एक प्रेमी जोड़े को गांव छोड़कर जाने का फरमान सुना दिया. घटना के संबंध में पता चला कि खिजुरियाटांड़ गांव निवासी राजेश भुईयां गांव के विशेश्वर भुईयां की पत्नी बबिता देवी (जो दो बच्चो की मां है) को एक साल पूर्व लेकर फरार हो गया था. दोनो पति-पत्नी तीन दिन पहले गांव लौटे थे.More Related News