
Chatra: कलयुगी बेटे को मां से ज्यादा शराब से था प्यार, पैसे नहीं देने पर टांगी से काटी गर्दन
Zee News
Chatra crime: मां ने अनिल को पैसे देने से इंकार कर दिया. जिससे नाराज होकर अनिल गुस्सा हो गया और घर में रखे टांगी से अपनी मां पर ही हमला कर दिया. हमले में मां की गर्दन, पीठ और कंधें में गंभीर चोटें आई.
Ranchi: चतरा में शराब के लिए पैसे नहीं मिलने से नाराज एक बेटे द्वारा टांगी से काटकर मां की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटेअनिल भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, अनिल की मां बौद्धि देवी बाजार से लकड़ी बेचकर वापस घर लौटी थी. इसी दौरान घर में पहले से मौजूद शराबी बेटे अनिल ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे. उसकी मां ने अनिल को पैसे देने से इंकार कर दिया. जिससे नाराज होकर अनिल गुस्सा हो गया और घर में रखे टांगी से अपनी मां पर ही हमला कर दिया. हमले में मां की गर्दन, पीठ और कंधें में गंभीर चोटें आई. ये भी पढे़ंःMore Related News