
Chapra: शादी के 7 साल बाद 2 बच्चों की मां के साथ दहेज लोभियों ने की घिनौनी करतूत, तार-तार हुआ रिश्ता
Zee News
Chapra news: मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में कमलेश सिंह की 28 वर्षीय पत्नी पुजा देवी की जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है.
Chapra: बिहार में दहेज लोभियों की एक और घिनौनी करतूत सामने आई है. सूबे के छपरा जिले में दहेजलोभियों ने पैसे की खातिर शादी के सात साल बाद विवाहिता महिला को जला कर मार डाला.इस घटना के बाद इलाके के लोग सकते मे है. वहीं, लड़की के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है. दरअसल, मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में कमलेश सिंह की 28 वर्षीय पत्नी पुजा देवी की जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं, घटना के बार में मृतक विवाहिता के पिता ने पानापुर थाना क्षेत्र बताया कि उनकी पुत्री पूजा की शादी 23/05/14 को मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी कमलेश सिंह से हुई थी. पिता ने बताया कि शादी के समय से ही दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. इधर, अचानक 14 अप्रैल 2021 को मोबाईल पर गांव वालों ने सूचना दी कि आपकी बेटी को जलाकर मार दिया गया है.More Related News