
Chandrayaan2 के सफल परीक्षण का दिन आज, पूरी दुनिया ने माना था भारतीय वैज्ञानिकों का लोहा
Zee News
Chandrayaan-2 Launching: भारत के इस मिशन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई थीं. साथ ही इस मिशन से पूरे देश को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन 7 सितंबर को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग से पहले लैंडर विक्रम का संपर्क टूट गया था.
नई दिल्ली: 22 जुलाई भारत की तारीख में एक अहम दिन है. दरअसल साल 2019 को आज ही दिन इसरो (ISRO) ने चांद के अनछुए हिस्से का पता करने के लिए चंद्रायान-2 (Chandrayaan-2) का कामयाब परीक्षण किया था. चंद्रयान-2 (Chandrayaan2) को श्रीहरिकोटा में मौजूद सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से शान के साथ रवाना किया गया. UPA सरकार ने दी थी मंजूरी साल 2008 में तत्कालीन UPA सरकार ने इस मिशन को मंजूरी दी थी. पहले इसे 2013 में लॉन्च किया जाना था. रूस के ज़रिए लैंडर नहीं मिलने पर इसे अप्रैल 2018 तक टाल दिया गया था. उसके बाद कई बार लॉन्च करने का फैसला टाला गया और आखिरकार 22 जुलाई 2019 को इसे लॉन्च किया गया.More Related News