
Chandrayaan 3 latest Update: इसरो ने चांद के सुदूर भाग की फोटो जारी की, लैंडिंग स्पॉट खोज रहा विक्रम
Zee News
Chandrayaan 3 latest Update : ISRO) ने चंद्रमा के सुदूर पार्श्व भाग की तस्वीरें जारी कीं. ये सभी तस्वीरें चंद्रमा के सुदूर पार्श्व भाग की. बता दें कि चंद्रयान 3 की लैंडिंग बस दो दिन बाद 23 अगस्त को होनी है.
बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रमा के सुदूर पार्श्व भाग की तस्वीरें सोमवार को जारी कीं. ये तस्वीरों चंद्रयान 3 के ‘लैंडर हजार्ड डिटेक्टशन एंड अवॉइडेंस कैमरा’ (एलएचडीएसी) से कैद की गई है. बता दें कि चंद्रयान 3 महज कुछ घंटों बाद 23 अगस्त को लैंड करेगा. इस वक्त विक्रम कैमरे की मदद से ये देख रहा है कि सबसे बेहतरीन लैंडिंग स्पॉट क्या हो सकता है.
More Related News