
Chaibasa: नक्सलियों ने फिर मचाया तांडव, एक बेगुनाह मजदूर के घर में पसरा सन्नाटा
Zee News
Chaibasa news: बाबु नामक ईंट भट्टे में दो हथियारबंद अपराधी घुस गए और हथियार के नोक पर मजदूरों से मालिक का फोन नंबर मांगा. मजदूरों द्वारा मालिक का नंबर नहीं बताए जाने पर पास खड़े एक मजदूर बोयो लुगुन के सीने में गोली मार दी.
Chaibasa: झारखंड में चाईबासा जिले के चक्रधरपुर के आसपास आतंक और दहशत कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जानकरी के अनुसार, चक्रधरपुर के केरा गाँव में शुक्रवार देर शाम को अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक ईंट भट्टे के मजदुर की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी. बताया जाता है की गोली लगने के बाद भी मजदुर जिन्दा था लेकिन समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पाने के कारण अत्यधिक रक्त रिसाव से उसकी मौत हो गयी. ये घटना देर शाम की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, बाबु नामक ईंट भट्टे में दो हथियारबंद अपराधी घुस गए और हथियार के नोक पर मजदूरों से मालिक का फोन नंबर मांगा. मजदूरों द्वारा मालिक का नंबर नहीं बताए जाने पर पास खड़े एक मजदूर बोयो लुगुन के सीने में गोली मार दी. वहीं, गोली मारने के बाद दोनों अपराधी घटनास्थल से हथियार लहराते हुए भाग गए.More Related News