
CG में जारी सियासी हलचल के बीच बघेल के मंत्री का बड़ा बयान, फिलहाल मेरा दिल्ली घूमने का प्लान नहीं
Zee News
बिलासपुर पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रवाल से जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसा क्या है ?.
बिलासपुरः छत्तीसगढ़ में अभी भी सियासी हलचल जारी है. प्रदेश के कई विधायक दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं, जिससे प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर तरह-तरह की कयासबाजी का दौर चल रहा है. दिल्ली में रुके विधायक कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं. वहीं आज बिलासपुर पहुंचे प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विधायकों के दिल्ली जाने के पर बड़ा बयान दिया.
मेरा दिल्ली जाने का प्लान नहीं दरअसल, बिलासपुर पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रवाल से जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसा क्या है ?, जिसके लिए कांग्रेस विधायक दिल्ली जा रहे हैं, मेरा फिलहाल दिल्ली घूमने का प्लान नहीं है. मुझे स्टेट स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करना है. मुझे क्षेत्र की भी जवाबदारी है.''