
CBSE, ICSE 12 Exams: 12वीं के एग्जाम को लेकर अब अगली सुनवाई 31 मई को, जानिए आज SC में क्या हुआ
Zee News
स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर लगातार एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, सीबीएसई एग्जाम रद्द करने के हक में नहीं है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का मौकफ है कि 12वीं बोर्ड स्टूडेंट्स का अहम पड़ाव है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को कहा कि मुल्क भर में कोविड-19 मामलों में इज़ाफ़े के मद्देनजर 12वीं के एग्जाम रद्द करने के हुक्म देने की गुज़ारिश वाली अर्ज़ी पर वह 31 मई को सुनवाई करेगा. यह मामला सुनवाई के लिए जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की बेंच के सामने आया था. सुनवाई की शुरुआत में, बेंच ने अर्ज़ी गुज़ार ममता शर्मा से पूछा कि क्या उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) का नुमाइंदगी कर रहे वकील को अपनी अर्ज़ी की कापी दी है या नहीं. इस पर अर्ज़ी गुज़ार ने कहा कि वह मामले के फरीकों को कापी सौंपेंगी तो बेंट ने कहा, 'आप यह करें. हम इस पर सोमवार (31 मई) को सुनवाई करेंगे.'More Related News