
CBSE 10th Exam: जब PM Narendra Modi ने अफसरों को टोका और पूरी तरह बदल गया फैसला
Zee News
CBSE 10th Exam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हाई लेवल मीटिंग के दौरान साफ कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते खतरे के बीच सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2021) को लेकर बुधवार को बुलाई हाई लेवल मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक संजीदा अभिभावक की भूमिका में दिखे. उन्होंने बैठक में Covid-19 के खतरे के बीच बच्चों की सेहत से जुड़ी चिंताओं पर खास चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पहले हाईस्कूल (CBSE 10th Exam) और इंटरमीडिएट (CBSE 12th Exam) की परीक्षाओं को सिर्फ टालने का प्रस्ताव अफसरों की तरफ से आया था. अफसरों ने कहा कि हालात सामान्य होने पर आगे एग्जाम करवाए जा सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्पष्ट कहा कि बच्चों के लिए किसी तरह का खतरा मोल नहीं ले सकते.More Related News