
CBSE 10th Board का Result जल्द होगा जारी, बिना Roll Number के ऐसे अपना रिजल्ट Check कर सकते हैं Students
Zee News
सीबीएसई (CBSE) जल्द ही 10वीं बोर्ड (10th Board) के नतीजे जारी करने जा रहा है. वह ऑनलाइन रिजल्ट जारी करेगा लेकिन स्टूडेंट्स के पास रोल नंबर न होने के कारण उनके सामने रिजल्ट चैक करने को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीबीएसई की 10वीं बोर्ड क्लास के 2021 के बोर्ड परीक्षा के नतीजे (10th Board Result) जारी करने की तैयारी कर रहा है. पहले बताया गया था कि सीबीएसई 20 जुलाई को यह नतीजे जारी करेगा लेकिन अब संभावना है कि इसमें देरी हो सकती है. हालांकि, सीबीएसई की 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बड़ी समस्या यह है कि रिजल्ट आने के बाद भी वे अपना रिजल्ट चैक कैसे करेंगे. दरअसल, यह नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे लेकिन बिना रोल नंबर (Roll Number) के वह अपना बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चैक कर पाएंगे. स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर एडमिट कार्ड के जरिए मिलता है लेकिन सीबीएसई द्वारा एडमिट कार्ड (Admit Cards) जारी करने से पहले ही सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी. ऐसी ही स्थिति सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं के स्टूडेंट्स की है.More Related News