
CBI के पूर्व चीफ रंजीत सिन्हा का निधन, 68 वर्ष की उम्र में मूंद ली आंखे
Zee News
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा (Ranjit Sinha) का शुक्रवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया.
नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा (Ranjit Sinha) का शुक्रवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि उनकी मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है. वह 68 साल के थे. अधिकारियों का कहना है कि ऐसा समझा जा रहा है कि गुरुवार की रात रंजीत सिन्हा के कोरोना वायरस संक्रमित होने का पता चला था. बिहार कैडर के 1974 बैच के अधिकारी सिन्हा ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) और रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व किया था और 2012 में CBI प्रमुख बनने से पहले उन्होंने पटना और दिल्ली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में वरिष्ठ पदों पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी.More Related News