Cancer Patient महिला Covid मरीजों को पहुंचाती है अस्पताल, नहीं है खुद की जान की परवाह
Zee News
कोरोना काल में मरीजों और जरूरतमंदों की मदद के लिए कई लोग और संगठन दिन-रात काम कर रहे हैं. इनमें दिल्ली की एंबूलेंस ड्राइवर ट्विंकल कालिया भी एक हैं, जो खुद कैंसर की मरीज होने के बाद भी कोविड मरीजों को अस्पताल पहुंचा रही हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. अस्पताल में बेड नहीं है. ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. कई मरीजों को तो दवाइयां तक नहीं मिल पा रही है. ऐसे हालात के बीच एक ऐसी महिला भी है जिसका जज्बा सलाम करने लायक है. 37 साल की ट्विंकल कालिया खुद कैंसर से पीड़ित (Cancer Patient) हैं लेकिन वह अपनी जान की परवाह किए बिना कोविड मरीजों (Covid Patients) की मदद कर रही हैं. ट्विंकल कालिया एम्बुलेंस चलाती हैं और वह कोविड मरीजों को फ्री में अस्पताल पहुंचने का काम कर रही हैं. इसके अलावा वे श्मशान घाट तक शव ले जाने का काम भी कर रही हैं. शहीद भगत सिंह हेल्प एंड केयर फॉर सोसाइटी की सेवक ट्विंकल ने बताया है कि जब से कोरोना शुरू हुआ है तब से रोजाना कई कॉल आते हैं. कोरोना की दूसरी लहर में ही वे करीब 250 मरीजों को अस्पताल पहुंचा चुकी हैं और 120 का अंतिम संस्कार कर चुकी हैं. अब तक कुल 8 हजार से ज्यादा मरीजों को उन्होंने अस्पताल पहुंचाया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?