
Canada: सिरफिरे ने लाइब्रेरी में घुस खेली खून की होली, 1 की मौत; 6 गंभीर रूप से घायल
Zee News
कनाडा पुलिस ने वैंकूवर से एक ऐसे शख्स को रविवार को गिरफ्तार किया जिसने लाइब्रेरी के अंदर घुसकर चाकूबाजी की दिल दहला देने वाली वारदात को कथित रूप से अंजाम दिया.
वैंकूवर: कनाडा पुलिस ने वैंकूवर से एक ऐसे शख्स को रविवार को गिरफ्तार किया जिसने लाइब्रेरी के अंदर घुसकर चाकूबाजी की दिल दहला देने वाली वारदात को कथित रूप से अंजाम दिया. आरोपी के हमले में 1 महिला की मौत हो गई और 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि लाइब्रेरी में लोगों पर हमला करने वाले आरोपी का नाम यानिक है. उसकी उम्र 28 साल है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.More Related News