
Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट में MP-CG से शामिल हो सकते हैं ये चेहरे, जानिए बिहार, यूपी और बंगाल से कौन हैं दावेदार
Zee News
जल्द ही मोदी सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है, जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ नेताओं की के नाम भी सामने आ रहे हैं.
भोपाल: Cabinet Expansion: मार्च 2020 में कांग्रेस के कद्दावर नेता और ग्वालियर के महाराज कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा में एंट्री हुई. एंट्री के बाद से मध्य प्रदेश की राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों के लिए मोदी कैबिनेट विस्तार काफी अहम हो गया. लोगों को उम्मीद थी कि ज्योतिरादित्य को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. अब बताया जा रहा है कि जुलाई महीने में कैबिनेट विस्तार हो सकता है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि मध्य प्रदेश से कौन-कौन से चेहरे शामिल हो सकते हैं... ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे बड़े दावेदार कैबिनेट विस्तार में सबसे ज्यादा चर्चा मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया की ही चल रही है. सिंधिया की दादी विजय राजे सिंधिया भाजपा की संस्थापक सदस्यों में से एक थीं. कभी राहुल गांधी के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाई. उनके साथ 22 विधायक भी आए. भाजपा ने उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया है. बताया जा रहा है कि राज्यसभा को लेकर ही उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ने का फैसला लिया था. इस वक्त मध्य प्रदेश में वह किंग मेकर की भूमिका में हैं. बताया जा रहा है कि सिंधिया को मोदी कैबिनेट में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है. मनमोहन सरकार में वह उर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रह चुके हैं.More Related News