
Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट में बिहार से शामिल हो सकते हैं ये चेहरे, जानिए यूपी और बंगाल से कौन हैं दावेदार
Zee News
Cabinet Expansion: मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा लगातार तेज है. बताया जा रहा है कि जुलाई में संसद के शुरू होने से पहले ही इस विषय पर फैसला लिया जा सकता है.
नई दिल्ली: कैबिनेट विस्तार में जिन राज्यों को ज्यादा सीटें देने की बात चल रही है, उनमें बिहार भी शामिल है. बिहार में मामला इसलिए भी गर्म है कि यहां से जेडीयू को सरकार में शामिल किए जाने पर विचार चल रहा है. इसके अलावा रामविलास पासवन के निधन के बाद खाली हुई सीट को लेकर चिराग पासवान और पशुपति पारस के रस्साकशी ने इसे और भी इंटरेस्टिंग बना दिया है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि बिहार से किन-किन नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है? चिराग या पशुपतिनाथ में से कौन? बीते दिनों बिहार की राजनीति में हलचल देखने को मिली. रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके भाई पशुपति पारस ने बगावत कर दी. ना सिर्फ चिराग पासवान को अध्यक्ष पद से हटाया, बल्कि लोकसभा में पार्टी के नेता के पक्ष से भी हटा दिया. उधर चिराग इस बात का दावा कर रहे हैं कि वह ही असली लोक जनशक्ति पार्टी के लीडर हैं. अब ये सवाल है कि NDA में शामिल LJP से किसे मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.More Related News