
Bypolls For Bhabanipur Seat: ममता बनर्जी के सीएम पद का खतरा टला, 30 सितंबर को भबानीपुर सीट पर उपचुनाव
Zee News
Bypolls For Bhabanipur Seat: ममता को CM पद पर बने रहने के लिए 6 महीने के भीतर विधायक बनना जरूरी था. भारतीय निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में होने वाले उचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया और कहा कि भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होंगे.
नई दिल्लीः Bypolls For Bhabanipur Seat: पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है.अभी बीते दिन ही पश्चिम बंगाल की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मामला कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच गया था. तृणमूल सरकार ने याचिका दायर हाईकोर्ट से आग्रह किया था कि वह चुनाव आयोग को तय समय सीमा में चुनाव कराने का आदेश दे. तो क्या सीएम ममता को मिलेगी राहत? अब चुनाव आयोग के इस ऐलान के साथ ही ममता बनर्जी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल उनकी कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा भी एक तरह से टल गया है. ममता बनर्जी के कुर्सी पर मंडराते खतरे की वजह से टीएमसी बार-बार चुनाव आयोग से जल्द उपचुनाव की मांग कर रही थी. TMC विधायक ने भबानीपुर सीट से इस्तीफा दिया था. पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में ममता को BJP के शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट से हरा दिया था.More Related News