
Bundi: पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड अपराधी, साधु के भेष में 14 साल से दे रहा था धोखा
Zee News
मुकेश कुमार ने बताया कि परमानंद का 20 साल पुराने मुकदमें में न्यायालय से स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु देई पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी.
Bundi: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 साल पुराने केस में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया हैं. थानाधिकारी थाना मुकेश कुमार ने बताया कि परमानंद का 20 साल पुराने मुकदमें में न्यायालय से स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु देई पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. जिसको आज ग्राम निरबाणा थाना मेहंदवास जिला टोंक से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि वांछित वारंटी परमानंद पुलिस से बचने के लिए अपनी स्थाई सकूनत ग्राम सबलपुरा से फरार हो गया और भेष बदलकर साधु सा भेष करके पिछले 14 साल से गांव निरबाणा में कुटिया बनाकर रहने लगा था.More Related News