
Budget 2022: बीते 1 साल में सरकार ने किसानों के लिए क्या-क्या किया? जानिए सबकुछ
Zee News
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि 'बीते साल कृषि निर्यात 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ तीन लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.'
नई दिल्ली: देश से कृषि उत्पादों का निर्यात बीते वित्त वर्ष (2020-21) में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ तीन लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी.
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था और देश के किसानों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है. 'वैश्विक महामारी के बावजूद 2020-21 में किसानों ने 30 करोड़ टन से अधिक खाद्यान्न और 33 करोड़ टन से अधिक बागवानी उत्पादों का उत्पादन किया है.'
More Related News