
BSF जवान के कंधे पर आ बैठा 'जासूस' कबूतर, पैरों में बंधा मिला खास संदेश, पुलिस कर रही है जांच
Zee News
पंजाब के बीओपी रोड़ा वाला चौकी पर बीएसएफ के एक जवान के कंधे पर एक कबूतर आ बैठा और जब बीएसएफ के जवानों ने जब कबूतर को चेक किया तो उसके पैरों में कागज का एक टुकड़ा बंधा था जिसपर कोई 9 डिजिट नंबर लिखा हुआ था.
अमृतसर: अमृतसर के रूरल के तहत आने वाले भारत पाक सरहद के करीब बीएसएफ के जवानों ने एक जासूसी कबूतर को पकड़ा है. बीएसएफ ने पंजाब पुलिस से इस कबूतर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस इस हवासे से कानूनी राय ले रही है. बीएसएफ को शक है कि इस कबूतर के जरिये पड़ोसी देश जासूसी कर रहा था. याद रहे कि पंजाब के बीओपी रोड़ा वाला चौकी पर बीएसएफ के एक जवान के कंधे पर एक कबूतर आ बैठा और जब बीएसएफ के जवानों ने जब कबूतर को चेक किया तो उसके पैरों में कागज का एक टुकड़ा बंधा था जिसपर कोई 9 डिजिट नंबर लिखा हुआ था.More Related News