Bloody Brothers Review: बोरिंग डार्क कॉमेडी में Jaideep Ahlawa-Zeeshan Ayyub की पावरफुल एक्टिंग, स्क्रीन पर दिखी बेहतरीन केमिस्ट्री
AajTak
जयदीप अहलावत और जीशान अयूब दोनों ही मंझे हुआ कलाकार हैं. रोल कैसा भी हो. डार्क कॉमेडी में दोनों ही कलाकार अपने किरदारों को घोल कर पीते दिखाई देते हैं. ठीक वैसा ही कुछ हाल ब्लडी ब्रदर्स में भी है. स्क्रीन पर जीशान और जयदीप को देखना दिलचस्प रहा.
Bloody Brothers Review: ब्लडी ब्रदर्स का नाम सुनकर मन में सीरीज को लेकर बहुत से ख्याल उठते हैं. ऐसा लगता है कि नये वेब शो की कहानी दो भईयों और उनके बीच चलने वाले झगड़े की कहानी होगी. पर असल में ऐसा नहीं है. Zee5 की नई सीरीज हम सबकी सोच से काफी उलट और अलग है. ब्लडी ब्रदर्स एक डार्क कॉमेडी वेब सीरीज है. चलिये जानते हैं कि सीरीज में क्या खास है और विचित्र. आपको ये क्यों देखनी चाहिये और क्यों नहीं.
सीरीज की कहानी क्या कहती है Zee5 अपने बेहतरीन और नये कंटेंट के लिये मशहूर है. इस दफा Zee5 ने ब्लडी ब्रदर्स के रूप में दर्शकों के सामने कुछ नया पेश करने की कोशिश की गई है. ब्लडी ब्रदर्स, ब्रिटिश शो गिल्ट (2019) का हिंदी वर्जन है. वेब शो की कहानी दो भईयों दलजीत ग्रोवर (मो. जीशान अयूब) और जग्गी ग्रोवर (जयदीप अहलावत) की लाइफ पर आधारित है. दोनों भईयों की जिंदगी में सब कुछ बढ़िया चल रहा होता है, लेकिन तभी एक हादसा उनकी जिंदगी में उथल-पुथल ला देता है. हुआ ये कि एक दिन देर रात दलजीत और जग्गी एक वेडिंग रिसेप्शन से घर वापस आ रहे होते हैं. ऊटी की सूनसान सड़क पर दलजीत और जग्गी की गाड़ी के सामने एक बुजुर्स शख्स आ जाता है.
कार एक्सीडेंट में बुजुर्ग व्यक्ति मारा जाता है और ये देख कर दोनों ही भाईयों की हालत खराब हो जाती है. यहां से कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेती है. घबराहट में दोनों ही भाईयों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करना चाहिये. वहीं अगले दिन जब दलजीत और जग्गी पेपर में पढ़ते हैं कि बुजुर्ग व्यक्ति की मौत कार एक्सीडेंट नहीं, बल्कि कैंसर की वजह से हुई है, तो चैन की सांस लेते हैं. पर ब्लडी ब्रदर्स की कहानी उतनी सिंपल नहीं है, जितनी की आपको पढ़ने में लग रही है. इन भाईयों की जिंदगी में सब कुछ सही होकर भी बहुत कुछ गड़बड़ है. एक बुजुर्ग की मौत दलजीत और जग्गी की लाइफ में क्या बवाल लेकर आती है. ये सच जानने के लिये आपको सीरीज देखनी होगी.
स्टार्स की एक्टिंग कैसी है? जयदीप अहलावत और जीशान अयूब दोनों ही मंझे हुए कलाकार हैं. रोल कैसा भी हो. दोनों ही कलाकार अपने किरदारों को घोल कर पीते दिखाई देते हैं. ठीक वैसा ही कुछ हाल ब्लडी ब्रदर्स में भी है. स्क्रीन पर जीशान और जयदीप को देखना दिलचस्प रहा. जीशान, जयदीप के अलावा माया अलघ, सतीश कौशिक और टीना देसाई का किरदार भी काबिले-ए-तारीफ है. इसके अलावा बीच-बीच में सीरीज में बेहतरीन डायलॉग्स का इस्तेमाल भी किया गया है.
The Kashmir Files को लेकर विवाद पर बोले Nana Patekar, 'बेवजह बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं'
शो का माइनस पॉइंट क्या है? ब्लडी ब्रदर्स में कुल 6 एपिसोड है, लेकिन शुरूआती एपिसोड थोड़े बोरिंग दिखाई देते हैं. या यूं कहें कि मेकर्स ने कहानी में समां बांधने के लिये काफी वक्त ले लिया है. इसलिये स्टोरी समझने के लिये आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. अगर पहला या दूसरा एपिसोड देखने तक आप सीरीज को बोरिंग मान बैठेंगे, तो कहानी का दिलचस्प मोड़ देखने से चूक सकते हैं.