Black & White Show: देश में मुस्लिम समुदाय कितना अल्पसंख्यक? जानिए आंकड़े
AajTak
ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं. वो हिन्दू हैं और पूरी निष्ठा से हिन्दू रीति रिवाजों को मानते हैं. उनके प्रधानमंत्री बनते ही ब्रिटेन से लगभग 7700 किलोमीटर दूर भारत में एक नयी बहस शुरु हो गई है. वो ये कि भारत में अल्पसंख्यक समुदाय या कहें कि मुस्लिम समुदाय का प्रधानमंत्री कब बनेगा? सोशल मीडिया पर ये बहस इतनी ज्यादा हुई कि #MuslimPM टॉप ट्रेंड बन गया. देखें ये विश्लेषण
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.