![Black Fungus संक्रमण के पीछे सामने आया नया कारण, Zinc हो सकता है बड़ी वजह](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/831814-medicine.jpg)
Black Fungus संक्रमण के पीछे सामने आया नया कारण, Zinc हो सकता है बड़ी वजह
Zee News
ब्लैक फंगस के संक्रमण को लेकर विशेषज्ञों ने जिंक सप्लीमेंट्स और आयरन टेबलेट्स के बेजा इस्तेमाल को भी कारण बताया है. साथ ही इस पर जल्द रिसर्च कराने की अपील की है.
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से कहर बरपा रहे म्यूकोर मायकोसिस (Mucormycosis) या ब्लैक फंगस (Black Fungus) संक्रमण को लेकर एक नई बात सामने आई है. अब तक कहा जा रहा था कि यह बीमारी उन लोगों में ज्यादा सामने आ रही है जिन्हें डायबिटीज है और साथ ही उन्होंने लंबे समय तक स्टेरॉइड्स लिया है. अब डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि इसके पीछे इम्यूनिटी बढ़ाने वाले जिंक सप्लीमेंट्स (Zinc supplements) और आयरन टैबलेट्स (Iron Talets) भी जिम्मेदार हो सकते हैं. ब्लैक फंगस फैलाने में इम्यूनिटी बूस्टर्स (Immunity Booster) का कितना हाथ है इस पर बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल के सीनियर एंडोक्राइनोलॉजिस्ट शशांक जोशी शोध पत्र तैयार कर रहे हैं. टाइम्स टॉफ इंडिया की वेबसाइट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक उनका कहना है, 'इस बीमारी के पीछे प्राथमिक कारण तो स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल और डाइबिटीज ही है लेकिन बीते 2 दिनों से मेडिकल कम्यूनिटी में भारतीयों द्वारा जिंक सप्लीमेंट और आयरन टैबलेट्स के खासे इस्तेमाल पर जमकर चर्चा हो रही है.'More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.