
Black fungus: देश में नहीं रहेगी टीकों की कमी, सरकार ने इन 5 नई कंपनियों को जारी किया लाइसेंस
Zee News
देश में ब्लैक फंगस (Black fungus) की बढ़ती बीमारी और उससे जुड़ी दवा की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार हरकत में आ गई है.
नई दिल्ली: देश में ब्लैक फंगस (Black fungus) की बढ़ती बीमारी और उससे जुड़ी दवा की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. सरकार ने इस बीमारी से निपटने के लिए शुक्रवार को कई बड़े कदम उठाने की घोषणा की. केंद्र सरकार ने देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) के साथ ही बढ़ रही ब्लैक फंगस (Mucormycosis) की दवाई बनाने के लिए 5 और नई कंपनियों को लाइसेंस जारी किए. देश में अब तक 5 कंपनियां Amphotericin B टीके का उत्पादन कर रही थीं. इनमें Bharat Serum and Vaccines Ltd, BDR Pharmaceuticals, Sun Pharma, Cipla, Life Care Innovation शामिल थीं. वहीं Mylan Lab से इसकी दवाई आयात की जा रही थीं.More Related News