
BJP Parliamentary Meeting: BJP संसदीय दल की मीटिंग में PM मोदी ने कांग्रेस को लगाई लताड़, सांसदों से की ये अपील
Zee News
BJP’s Parliamentary Meeting: पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष दोनों सदनों में लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. आज भी संसद में हंगामे के आसार हैं.
नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस की सख्त तंकीद की है. वज़ीरे आज़म ने कहा कि कांग्रेस पार्लियामेंट नहीं चलने दे रही है. उन्होंने कहा कि जब कोरोना पर बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने बायकॉट भी किया और दूसरे जमातों को आने से रोका. पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से गुज़ारिश की वे कांग्रेस और अपोज़िशन की इस हरकत को मीडिया के सामने लाए और लोगों को इसके के बारे में बताए. इस बीच, पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष दोनों सदनों में लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. आज भी संसद में हंगामे के आसार हैं. बता दें कि संसद के दोनों सदनों में पहले हफ्ते भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही लगातार रद्द होती रही. हालांकि सोमवार को लोकसभा में भारी हंगामे के बीच दो बिल फैक्ट्रिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक 2021 और राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान विधेयक 2021 पास हो गए. इसके अलावा, चर्चा के बिना ध्वनि मत से दोनों बिल पास हुए.More Related News