
BJP MP अजय निषाद ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा-बिहार में कानून नहीं, पुलिस का राज
Zee News
Bihar Law And Order: सुप्रीम कोर्ट में भाजपा सांसद अजय निषाद ने एक मामले की याचिका में कहा कि बिहार में कानून का राज नहीं पुलिस का राज है. साथ ही निषाद ने बिहार के सुशासन पर सवाल खड़े किए हैं.
Muzaffarpur: मुज्जफरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने बिहार सरकार के खिलाफ कोर्ट में याचिका के जरिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी याचिका में 'बिहार के सुशासन' (Good Governance of Bihar) को लेकर सवाल खड़ा किया है. निषाद के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है. दरअसल, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भाजपा सांसद ने एक मामले की याचिका में कहा कि बिहार में कानून का राज नहीं पुलिस का राज है. इसको लेकर बीजेपी सांसद से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'बिहार में 2005 से ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में सरकार है. लॉ एन आर्डर जितना अच्छा होना चाहिए उतना अच्छा तो नहीं ही है और सुशासन का जो राज दिखना चाहिए, अभी नहीं दिख रहा है.'More Related News