
BJP MLA ने अपने ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा-भाजपा कोटे के मंत्री ट्रांसफर-पोस्टिंग में जमकर लेते हैं घूस
Zee News
Bihar Politics: ज्ञानू ने कहा है कि JDU के ज्यादातर मंत्रियों ने नीतीश कुमार के डर से पैसा नहीं लिया है. लेकिन BJP के मंत्रियों ने तबादलों के लिए जमकर पैसा लिया है.
Patna: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से स्थिरता को लेकर तमाम तरह के सवाल उठते रहे हैं. इस बीच, गुरुवार को जेडीयू कोटे के मंत्री ने इस्तीफे की पेशकश कर सियासी हड़कंप मच दिया तो दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक ने ताबड़तोड़ तबादलों पर बयान देकर खलबली मचा दी है. दरअसल, BJP विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि मंत्रियों ने अफसरों और कर्मियों के तबादलों में जमकर घूस खाई है. खास बात यह है कि ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी से आने वाले मंत्रियों पर घूसखोरी का आरोप लगाया है. ज्ञानू की मानें तो नीतीश कुमार के डर से JDU से आनेवाले मंत्रियों ने घूस कम खाई है. ज्ञानू ने कहा है कि JDU के ज्यादातर मंत्रियों ने नीतीश कुमार के डर से पैसा नहीं लिया है. लेकिन BJP के मंत्रियों ने तबादलों के लिए जमकर पैसा लिया है.More Related News