
BJP सांसद कौशल किशोर की बहू ने काटी नस, वीडियो वायरल कर आयुष पर लगाए गंभीर आरोप
Zee News
बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहब अंकित ने खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. उसने काकोरी स्थित सांसद के घर के बाहर देर रात ब्लेड से हाथ की नस काट ली. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जा गया. उसकी हालत खतरे से बाहर है.
लखनऊ: बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहब अंकित ने खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. उसने काकोरी स्थित सांसद के घर के बाहर देर रात ब्लेड से हाथ की नस काट ली. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जा गया. उसकी हालत खतरे से बाहर है. सांसद की बहू की सुरक्षा व निगरानी के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. इससे पहले रविवार को अंकिता ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो पोस्ट करके आत्महत्या करने की बात कही थी. उसने अपनी का जिम्मेदार अपने पति आयुष के अलावा सांसद ससुर कौशल किशोर, विधायक सास जय देवी और आयुष के भाई को बताया था. वीडियो में अंकिता ने रो रही थी और अपने पति आयुष पर गंभीर आरोप लगाकर जान देने की बात कह रही थी. उसने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया था.More Related News