
BJP सांसद का छलका दर्द, कहा- लखनऊ में नहीं दूर हुई ऑक्सीजन की कमी, तो बैठेंगे धरने पर
Zee News
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि वे नहीं चाहते कि वे धरने में बैठें और अफरा-तफरी का माहौल बने. लेकिन अगर इस समस्या को जल्द दूर नहीं किया गया, तो वह धरने पर बैठेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोजाना संक्रमितों की संख्या एक नया रिकॉर्ड बना रही है. बढ़ते मरीजों की संख्या के चलते अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग दम तोड़ रहे हैं. इसी बीच मोहनलालगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर (Kaushal Kishore) का ऑक्सीजन की कमी को लेकर दर्द छलका है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर लखनऊ में जल्द ऑक्सीजन संकट को दूर नहीं किया गया, तो वो धरने पर बैठेंगे. सांसद कौशल किशोर ने क्या कहा ? सांसद ने शनिवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि उनके पास ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार फोन आ रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी से लोगों को बहुत परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. इस दौरान उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि वे नहीं चाहते कि वे धरने में बैठें और अफरा-तफरी का माहौल बने. लेकिन अगर इस समस्या को जल्द दूर नहीं किया गया, तो वह धरने पर बैठेंगे. उन्होंने कहा अगर होम आइसोलेशन के मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन मिलेगी, तो इससे अस्पतालों का बोझ काफी कम होगा.More Related News