
BJP, शिवसेना के 'करीब' आने की चल रही थी चर्चा, Sanjay Raut ने कह दी एकदम उलट बात
Zee News
शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार में मुख्यमंत्री का पद 5 साल के कार्यकाल में शिवसेना (Shiv Sena) के पास ही रहेगा.
मुंबई: जलगांव जिले में शिवसेना (Shiv Sena) की एक रैली में संजय राउत (Sanjay Raut) ने चौंकाने वाला बयान दिया है. संजय राउत ने कहा, 'बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार के दौरान उनके साथ गुलाम जैसा व्यवहार किया गया.' संजय राउत के इस बयान से BJP-Shiv sena का विवाद और बढ़ने की संभावना है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बीच बैठक के बाद शिवसेना-भाजपा के 'पुनर्मिलन' की संभावनाओं पर बात हो रही है, वहीं राउत के बयान से भाजपा और शिवसेना के बीच जुबानी जंग और तेज हो सकती है. राउत ने आरोप लगाया कि 'भाजपा-शिवसेना गठबंधन की देवेंद्र फडणवीस सरकार के दौरान पिछले 5 सालों में जब हम सत्ता में थे तब शिवसेना को खत्म करने के लिए एक सचेत प्रयास किया गया था. 5 साल सत्ता में रहने के बावजूद हम गुलाम रहे.'More Related News