
BJP ने चुनाव जीतने के लिए बनाई रणनीति, लखीमपुर जैसी घटना से बचने के लिए ये है प्लान
Zee News
UP Assembly Elections 2021: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के 100 दिन के काम को घर-घर पहुंचाने और बूथ विजय अभियान को लेकर पार्टी के कार्यक्रमों को पूरी गंभीरता से लें.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2021) को लेकर बीजेपी (BJP) ने क्षेत्रवार समीक्षा बैठक शुरू की है. शुक्रवार को अवध क्षेत्र के सांसदों और विधायकों को बुलाया गया. इस दौरान नसीहत दी गई कि सांसद-विधायक आप हैं आपके परिवार वाले नहीं हैं इसीलिए परिवार के लोग किसी तरह की राजनीति न करें तो बेहतर होगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे. बैठक में सीएम योगी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का नाम लिए बगैर सबको सतर्क रहने की नसीहत दी. सबसे खास बात ये रही कि इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) भी मौजूद थे.