
BJP ने असम, केरल, तमिलनाडु के लिए घोषित किए कैंडिडेट; जानें किसे मिला टिकट
Zee News
बीजेपी (BJP) ने असम (Assam) की एक, केरल (Kerala) की चार और तमिलनाडु (Tamil Nadu) की तीन विधान सभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने असम (Assam), केरल (Kerala) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) के इलेक्शन कैंडिडेट की एक और लिस्ट जारी कर दी है. यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दी है. बीजेपी (BJP) ने आज (बुधवार) असम की एक, केरल की चार और तमिलनाडु की तीन विधान सभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं. असम के तीसरे चरण की गौरीपुर सीट से बीजेपी ने बनेंद्र कुमार मुशहरी को चुनाव मैदान में उतारा है. इसी तरह केरल के कुल चार सीटों के उम्मीदवार घोषित हुए हैं. बीजेपी ने केरल की मानंतवाडी (एसटी) सीट से मुकुंदन पलियारा, करुनागापल्ली से बिट्टी सुधीर, कोल्लम से एम. सुनील और कलकूटम से शोभा सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने तमिलनाडु विधान सभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) के लिए तीन सीटों के कैंडिडेट घोषित किए हैं. तली सीट से डॉ. सी नागेश कुमार, उदकमंडलम से भोजराजन और बिलवनकोड से आर. जयाशीलन को उम्मीदवार बनाया है.More Related News