
BJP ज्वाइन करने जा रहे हैं अमरिंदर सिंह? भविष्य की योजनाओं पर कैप्टन ने कह दी बड़ी बात
Zee News
पंजाब कांग्रेस में मची कलह और अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व सीएम बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कैप्टन ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में एक बड़ा सियासी ड्रामा पिछले कई दिनों से चल रहा है. इस ड्रामे की पहली कड़ी सिद्धू Vs कैप्टन थी जो कुछ दिन पहले ही खत्म हुई. अब इसकी दूसरी कड़ी शुरू हुई है और इस नए अध्याय का नाम है सिद्धू Vs राहुल गांधी. मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, उनके इस्तीफे के बाद पंजाब कैबिनेट मंत्री समेत 4 नेताओं ने भी इस्तीफा सौंप दिया.
पंजाब में जारी सियासी ड्रामे के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह के BJP ज्वाइन करने के कयास तेज हो गए हैं. सिद्धू के इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ज़ी मीडिया से बातचीत की. पंजाब के पूर्व सीएम ने सिद्धू को देश विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि सिद्धू मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चलाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, पार्टी छोड़ने के सवाल पर कैप्टन ने साफ-साफ कुछ भी जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में रहूंगा या नहीं जवाब नहीं दे सकता.