
BJP के हर बड़े नेता ने जमीन से की शुरुआत, पढ़ें- 11 सबूत
Zee News
भारतीय जनता पार्टी को 41 वर्ष पूरे हो चुके हैं, दो सांसद वाली पार्टी आज देश पर पूर्ण बहुमत से शासन कर रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि ये पार्टी जमीन से जुड़े नेताओं पर भरोसा जताती है और ग्राउंड लेवल पर काम करती है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने 41 वर्षों में राजनीति में हर नामुकिन शब्द को मुमकिन करके दिखाया है. इसके पीछे उसकी जमीनी सोच ने अहम भूमिका निभाई. भाजपा का जमीन से जुड़े रहने का नाता 1980 से ही बरकरार रहा है. इतिहास गवाह है कि भाजपा ने जमीन से जुड़े नेताओं पर ही भरोसा जताया और यही BJP की सबसे बड़ी ताकत बनी. हमेशा से ही भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी के तौर पर जानी जाती रही है. अबतक के सभी भाजपा अध्यक्षों ने अपने सियासी सफर की शुरुआत जीमन से ही की थी. 1980 के बाद से भाजपा के सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जमीनी स्तर पर काम किया और पार्टी ने उन्हें सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. भाजपा एक जमीन से जुड़ी राजनीतिक पार्टी है. इसके सबसे बड़े सबूत 11 वो शख्स हैं, जिन्होंने पार्टी की कमान संभाली.More Related News