BJP के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई के निधन पर PM मोदी सहित कई दिग्गजों ने जताया शोक, जानिए क्या कहा
AajTak
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,
गुरुवार, 31 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का निधन हो गया. उन्होंने 111 साल की उम्र में शाम 6 बजे कप्तानगंज में अंतिम सांस ली. कोविड काल में भुलई भाई तब चर्चा में आये थे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन करके उनका हालचाल लिया था. 111 साल के श्री नारायण उर्फ भुलई भाई जनसंघ के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. सोमवार को उनकी तबीयत खराब हुई थी और उसके बाद से वो पगार छपरा स्थित अपने घर पर ही ऑक्सीजन पर थे.
भुलई भाई के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "राजनीति और समाज सेवा में अमूल्य योगदान देने वाले नारायण जी का देहावसान एक अपूरणीय क्षति है. वे बीजेपी के सबसे पुराने और कर्मठ कार्यकर्ताओं में शामिल रहे हैं, जिन्हें हम भुलई भाई के नाम से भी जानते हैं. जन कल्याण से जुड़े उनके कार्यों को सदैव याद किया जाएगा. शोक की इस घड़ी में मैं उनके प्रशंसकों और परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति!"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में एक नारायण जी उर्फ भुलई भाई का निधन अत्यंत दुःखद है. देशहित व राष्ट्रप्रथम के प्रति समर्पित भुलई भाई, जनसंघ से लेकर भाजपा के माध्यम से युवाओं को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के लिए प्रेरित करते रहे. उनसे हुई मुलाकात में विचारधारा व राष्ट्रवाद के प्रति उनका उत्साह, आज भी मुझे याद आता है. दुःख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके परिजनों के साथ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भुलई भाई के निधन पर लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में एक एवं पूर्व विधायक श्री नारायण जी उर्फ 'भुलई भाई' का निधन अत्यंत दुःखद और भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भुलई भाई के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता और कुशीनगर के नौरंगिया के पूर्व विधायक श्रद्धेय नारायण जी 'भुलई भाई' के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को मोक्ष प्रदान करें. भुलई भाई के परिवारजनों एवं प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं."
दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की रात फायरिंग. चाचा भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी गई. सामने आया फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो. घर के सामने दिख रहे थे तीन लोग. हमलावर ने पहले चाचा आकाश के छुए पैर, फिर दूसरे हमलावर को किया गोली चलाने इशारा. हमलावरों ने चाचा को घर में घुस कर मारी गोली. पीछा करने वाले भतीजे को भी मार डाला. देखें वीडियो.
दिवाली पर राहुल गांधी अलग अंदाज में दिखे, उन्होंने घर पेंट करने वालों के हाथ बंटाया, दीए बनाने वालों के वक्त गुजारा, उनके दुख-दर्द को समझा. राहुल गांधी सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर लिखा कि हुनरमंद लोग जो हमारे घरों को रोशन करते हैं, उनकी जिंदगी कितनी चुनौतियों से भरी हैं, राहुल के साथ प्रियंका गांधी के बेटे भी थे. राहुल ने दीये को लेकर उनसे बात भी की.
कांग्रेस ने राज्य के चुनाव प्रचार में पांच गारंटी दी थी. इनमें गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये, युवा निधि के तहत बेरोजगार ग्रेजुएट्स को दो साल के लिए 3 हजार रुपये व डिप्लोमाधारकों को 1500 रुपये, अन्न भाग्य योजना में गरीबी रेखा के नीचे हर परिवार को हर महीने प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम चावल और शक्ति स्कीम के तहत महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा और गृह ज्योति योजना के तहत हर घर को 200 यूनिट मुफ्ट बिजली शामिल है.