दिवाली पर राहुल गांधी का अलग अंदाज, बने पेंटर और किया दीवारों का रंग रोगन
AajTak
दिवाली पर राहुल गांधी अलग अंदाज में दिखे, उन्होंने घर पेंट करने वालों के हाथ बंटाया, दीए बनाने वालों के वक्त गुजारा, उनके दुख-दर्द को समझा. राहुल गांधी सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर लिखा कि हुनरमंद लोग जो हमारे घरों को रोशन करते हैं, उनकी जिंदगी कितनी चुनौतियों से भरी हैं, राहुल के साथ प्रियंका गांधी के बेटे भी थे. राहुल ने दीये को लेकर उनसे बात भी की.
More Related News
दिवाली की रात 10 बजे दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में PM 2.5 का लेवल 850 से 900 के बीच दर्ज किया गया. वहीं विवेक विहार में ये 1800 और पटपड़गंज में 1500 तक चला गया यानी तय सीमा से 30 और 25 गुना ज्यादा है. ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है. खासकर सांस संबंधित बीमारी वाले मरीज, बुजुर्गों और बच्चों के लिए सलाह दी गई है.